देवरिया, जून 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा कार्यो की जांच को मंगलवार को टीएसी आयेगी। मंगलवार को तरकुलवा व पथरदेवा विकास खण्ड तथा बुधवार को भाटपाररानी में टीम जांच करेगी। शिकायत पर तरकुलवा के नहरपट्टी व नरायनपुर में मनरेगा कार्यो की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। जांच करने को मुख्य प्राविधिक परीक्षक ने उपायुक्त श्रम रोजगार से मनरेगा कार्यो से संबंधित अभिलेख व कराने वालों का ब्योरा मांगा है। तरकुलवा विकास खण्ड के नरहरपट्टी निवासी सिंधु देवी ने ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यो में धांधली की शिकायत की है। इसकी जांच करने को ग्राम विकास आयुक्त ने टीएसी जांच को टीम गठित की है। ग्राम्य विकास विभाग के मुख्य प्राविधिक परीक्षक एसपी सिंह ने उपायुक्त श्रम रोजगार को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत नहरपट्टी में हंसराज गोंड के खेत से सेमरी रजवाहा तक...