मैनपुरी, जनवरी 22 -- ब्लॉक क्षेत्र की ग्रामसभा बसैत निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र दयाराम ने एसडीएम गोपाल शर्मा को शिकायत सौंपकर मनरेगा कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम पंचायत बसैत का रोजगार सेवक मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों के फर्जी फोटो अपलोड कर भुगतान प्राप्त कर रहा है। 28 दिसंबर को मौके पर केवल 20 मजदूर कार्य कर रहे थे, जबकि मस्टर रोल में 66 मजदूर दर्शाए गए। ब्लॉक के अधिकारी, सचिव और तकनीकी सहायक की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत में कभी भी महिलाएं कार्य नहीं करतीं, इसके बावजूद मस्टर रोल में 15 से 20 महिलाओं के नाम दर्ज कर दिए जाते हैं। उनका आरोप है कि रोजगार सेवक के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे धमकाया गया और झूठे मामले मे...