जामताड़ा, सितम्बर 27 -- मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के बांकूडीह, बुधूडीह, बोरवा, बंदरचुवां एवं बुटबेरिया पंचायत में एक दिवसीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर वितीय वर्ष 2024-25 के मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मनरेगा संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत काम मांगों काम मिलेगा। इस योजना के तहत 5 किलोमीटर की दूरी के अंदर काम दिया जायेगा। अगर आपको बाहर काम करने दिया जाता है तो इसके बदले आपको मजदूरी भत्ता मिलेगा। यह योजना नहीं एक कानून है। कार्यक्रम के दौरान मानरेगा योजना से संबंधित कई मामलों का निपटारा भी इस जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। वहीं कुछ मामले को प्रखंड स्तर पर जन सुनवाई करने के लिए भेजा गया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, न...