नोएडा, जनवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा। मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत कांग्रेस ने आयोजन मंगलवार को पंचायत स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन दादरी के आकलपुर गांव में गया। इस दौरान लोगों को मनरेगा कानून में किए गए बदलाव के बारे में बताया गया। इसका विरोध करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर मनरेगा को कमजोर कर रही है, ताकि गरीब अपने अधिकार की मांग न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...