सिमडेगा, जनवरी 3 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नूतन मिंज ने मनरेगा एवं आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मौके पर प्रखंड में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। मनरेगा की योजनाओं के क्रम में बीडीओ ने मानव सृजन बढ़ाने का निर्देश दिया। वही मनरेगा मजदूरों का इ-केवाइसी कराने, लंबित पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं स्वीकृत मोरम पथ को पूरा करने, सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने आम बागवानी का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। पीएम आवास और अबुवा आवास का मास्टर रोल समय पर निकालने और अधूरी आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ सरोजिनी कुमारी, रश्मि श्रीवास्तव, अकाउंटेट माणिकलाल, जेई अनिल कुमार नाग, जितेंद्र कुमार, प्रणय भगत , रोजगार सेवक उपस्...