नोएडा, जनवरी 11 -- कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर अनशन किया राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मनरेगा अधिनियम में परिवर्तन के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय अनशन किया। अनशन में पार्टी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीण मजदूरों और आम नागरिकों की भागीदारी रही। कांग्रेस की मांग है कि रोजगार जीविका गारंटी ग्रामीण योजना व्यवस्था को समाप्त किया जाए। मनरेगा को उसके मूल स्वरूप और नाम के साथ बहाल की जाए। रोजगार की कानूनी गारंटी सुनिश्चित हो। मजदूरी भुगतान में देरी बंद की जाए। मनरेगा बजट में कटौती समाप्त की जाए । कांग्रेसियों ने इन मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अनशन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने किया। उन्होंने कहा क...