बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- जॉब कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं कराने में हुई कार्रवाई कार्यों में सुधार नहीं लाने पर कड़ी कार्रवाई की दी गयी चेतावनी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मनरेगा(अब वीबीजी राम जी) जॉब कार्डधारियों का ई-केवाईसी कराने में फिसड्डी रहने वाले 10 पंचायत के रोजगार सेवकों से जवाब-तलब किया गया है। हरनौत के चेरो, बसनियावां, इस्लामपुर के सकरी, रहुई के उत्तरनामा, ईमामगंज, बिन्द के ताजनीपुर, जमसारी, चंडी के सिरनावां, गगौरा, अस्थावां के जियर के पीआरएस से जवाब मांगा गया है। डीडीसी शुभम कुमार ने ई-केवाईसी कराने में रूचि नहीं लेने वाले पीओ व पीआरएस को कड़ी चेतावनी दी है। कार्य प्रगति में सुधार नहीं करने वाले पीओ व पीआरएस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विभाग के आदेश पर जॉब कार्डधारियों का केवाईसी कराया जा रहा है। डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ...