गाज़ियाबाद, मई 5 -- गाजियाबाद। गुलधर-दुहाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित मार्ग का नाम मनमोहन गोयल के नाम पर रखा गया है। सोमवार को महापौर सुनीता दयाल ने उनके नाम का बोर्ड लगाया। इसके बाद एक कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विधायक अजीत पाल त्यागी ने मनमोहन गोयल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर नीरज सिंघल,अतुल जैन, अमरीश गोयल, सुशील अरोड़ा, सत्यभूषण अग्रवाल, आनंद प्रकाश गोयल, आलोक गर्ग, संजीव सचदेव, ललित जायसवाल, सुनील मिगलानी, सुभाष गर्ग और कृष्णवीर सिरोही आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...