प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज में शनिवार को हीरक जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान वाणिज्य विभाग द्वारा लोक नृत्य और विधि विभाग द्वारा हुई समूह नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। संगीत विभाग की ओर से हुई लोकगान की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। प्रो. एसपी सिंह के निर्देशन में महाकवि भास द्वारा रचित प्रतिमा नाटकम का मंचन हुआ। इसी क्रम में कलाकारों ने फड़ीश्वरनाथ रेणु कृत नाटक पंच लाइट का मंचन डॉ. पूजा गौड़ के निर्देशन में किया। एकलव्य नृत्य नाटिका अंत तक दर्शकों को बांधे रखा। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार रहे। अध्यक्षता प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने की। संचालन डॉ. रंजीत सिंह व उपप्राचार्या प्रो. नीता सिंह ने धन्यवाद ज्...