गंगापार, फरवरी 13 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा विकास खंड क्षेत्र की आठ समितियों में इन दिनों यूरिया और डीएपी खाद नहीं है। किसानों का कहना है कि खुले बाजार में मनमाना दाम और खाद की बोरी के साथ जिंक और सल्फर का पैकेट भी लेना मजबूरी है। रामनगर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव जय कुमार तिवारी ने बताया कि उरुवा की समितियों में में खाद का अभाव कई दिनों से बना हुआ है। एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि कुंभ मेले की भीड़ के कारण खाद की उपलब्धता नही हो पाई है। मार्ग सुगम होने पर दो तीन दिन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जायेगी। बसैनपुर के किसान जितेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद तिवारी, हुल्का के राजा पांडेय, रामनगर के जगदीश सिंह,रतन कुमार सिंह तथा समोगरा के किसान उमेश कुमार मिश्र ने बाजार के खाद दुकानदार कालाबाजारी करते हुए खाद के...