लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने यूपीपीसीएल के अध्यक्ष अशीष कुमार गोयल से मिल कर बिजली विभाग में नियम विरुद्ध तबादले का आरोप लगाया। इस पर नाराजगी जताते हुए तबादलों को नियमों के अनुसार करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चंद्र प्रकाश अवस्थी, केंद्रीय अध्यक्ष ने किया। प्रतिनिधि मंडल में नवीन गौतम कार्यकारी अध्यक्ष, इं. मोहन जी श्रीवास्तव कार्यवाहक अध्यक्ष, एके माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीसी वर्मा शामिल रहे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न करने के उद्देश्य से नियम विरुद्ध स्थानांतरण किए गए हैं। अध्यक्ष पीसीएल ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...