भदोही, सितम्बर 1 -- ज्ञानपुर। नगर पंचायत ज्ञानपुर से निकला कचरा मनमाने ढंग से डंप किया जा रहा है। जोरई गांव स्थित नहर मार्ग से सटकार मचरा को डंप किया जा रहा है। बरसात और नहर का परानी गड्ढों में भरने से कचरा सड़कर बजबजा रहा है। कचरा से उठने वाला दुर्गंध लोगों का इधर से गुजरना दुभर कर दिया है। डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंध संक्रामक बीमारी का कारण बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...