फतेहपुर, मई 4 -- हथगाम। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक ब्लाक परिसर में आयोजित की गई। जिसमें आ रहे मनमानी बिलों के साथ ही अन्य बिंदुओ पर चर्चा करने के साथ निजात की मांग की। वहीं बैठक के दौरान ब्लाक कर्मचारियों व बीडीओ के न पहुंचने पर युवा किसान भड़क गए, जिन्हे नायब तहसीलदार ने समझा-बुझाकर शांत कराया। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। ब्लाक अध्यक्ष संतोष द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में किसानों ने बताया कि मीटर रीड़िंग में सुधार न होने के कारण बिल अधिक आता है जिसमें सुधार के लिए विभाग के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है। वहीं तहिरापुर में पूर्व में पास किए जाने वाले मार्ग का निर्माण भी अब तक शुरू नहीं कराया जा सका। मांग करते हुए कहा कि खालिसपुर में जलजीवन के तहत पानी की टंकी से सप्लाई, हनुमान सिंह क...