बगहा, जून 21 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। विकास कार्यों में मनमानी और सरकारी खजाने की लूट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहनेवाला नगर पंचायत चनपटिया अपनी नयी करतूतों से एक बार फिर शहरवासियों के निशाने पर आ गया है। बिना किसी विभागीय प्रक्रिया को पूरा किए शहर के आधा दर्जन से अधिक मार्गों व मोहल्लों का नाम बदल दिया गया है। नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में औसतन छह से सात नए साइन बोर्ड लगाए गए हैं। कई बोर्ड थोक वोट की राजनीति में अपने-अपने चहेतों को खुश करने की नीयत से लगाए गए हैं। इनमें से कई साइन बोर्डों पर मार्ग या मोहल्लों के बदले हुए नाम या नए नाम देखकर शहर के जागरूक युवाओं की टोली भड़क गयी है। युवाओं ने इस मनमानी की शिकायत नगर आवास व विकास विभाग पटना से लेकर जिलाधिकारी तक की है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि यदि अविलम्ब इस मनमानी को रोकते ह...