मधेपुरा, सितम्बर 1 -- चौसा, निज संवाददाता। यात्री वाहनों से आवाजाही करने वाले राहगीरों से मनमानी भाड़ा वसूली पर जनप्रतिनिधियों आपत्ति जतायी है। प्रखंड क्षेत्र के मुखिया और सरपंच के अलावा विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मनमाना भाड़ा वसूली के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रखंड प्रमुख रानी भारती, सरपंच रीता देवी, मुखिया मीरा देवी, पूनम देवी, मिथिलेश यादव, संजय यादव, प्रफुल्ल कुमार मंडल, राजद अध्यक्ष सीमा गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, विनोद पाटिल, पसंस सुशील यादव, शशि कुमार दास, मुकेश कुमार मंडल, राहुल यादव, अबु साले सिद्दीकी, राजेश कुमार राजन ने अधिकारियों को आवेदन देकर कहा है कि चौसा बस स्टैंड से भागलपुर जिले के नवगछिया जीरोमाइल, मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज और पूर्णिया जिले के रुपौल...