देवरिया, जून 16 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग पर एक युवक को मनबढ़ ने पिटाई कर दी। कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज वार्ड नंबर 9 शंकर नगर निवासी सत्येंद्र पटेल पुत्र रामपाल पटेल दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के तरफ सोमवार को जा रहा था। उसी दौरान गांव का ही रहने वाला एक युवक पहुंचा और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर वह सत्येंद्र को मारने-पीटने लगा जिससे उसका सिर फट गया और भी कई जगहों पर गम्भीर चोटें भी आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...