मऊ, जून 17 -- पहसा। रतनपुरा कस्बा के पश्चिमी मोहल्ला निवासी विनय कुमार सिंह ने हलधरपुर थाने में तहरीर देकर अपने बेटे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित विनय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि उनका मनबढ़ बेटा शुभम सिंह उर्फ घूरा सिंह ने उन्हें और उनके बेटे सत्यम सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। जब उनका छोटा पुत्र सत्यम सिंह उन्हें बचाने के लिए गया तो घूरा ने उसे भी दांत से काट करके घायल कर दिया। इसके बाद घर वालों ने जब पुलिस को फोन किया तो वह घर छोड़कर के भाग गया। बाद में एंबुलेंस के जरिए बाप बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित पिता ने अपने मनबढ़ पुत्र के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...