मिर्जापुर, जून 20 -- जिगना। थाना क्षेत्र के गोगांव गांव के सेवापुर मजरा में गुरुवार को मनबढ़ों ने चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी सर्रोई में भर्ती कराया। गांव निवासी 45 वर्षीय विश्वनाथ बिन्द ने बताया कि बुधवार की शाम वह हरगढ़ बाजार से घर का सामान खरीद कर वापस लौट रहा था। तभी गांव निवासी पिता-पुत्र ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। घायल को भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...