जौनपुर, जनवरी 28 -- गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास युवक को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को घायल के पिता की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले धर्मापुर गांव निवासी 23 वर्षीय मुकेश सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर प्रसाद तिराहे पर स्थित जिम जा रहा था। आरोप है कि तीन मनबढ़ युवकों ने मुकेश को जाति सूचक शब्दों से नवाजते हुए गाली दी। इसके अलावा मारपीट कर घायल कर दिया। एसओ फूलचंद पांडेय ने बताया कि इस मामले में अमन यादव निवासी पौना थाना जफराबाद नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध एससीएसटी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपित अमन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज ...