सोनभद्र, मई 5 -- दुद्धी, हिटी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू गांव में सोमवार की शाम चार बजे मनबढ़ों ने गांव के ही एक युवक की घेर कर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान उधर से गुजर रही अमवार पुलिस ने बीच बचाव कर युवक को बचाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया। घायल 32 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम बघाडू थाना दुद्धी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अमवार पुलिस मारपीट करने वाले युवकों को चौकी ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...