देवरिया, सितम्बर 14 -- बरहज, हिंदुस्तान संवाद। नगर के मुख्य चौक पर शनिवार की देर शाम फल की कीमत को लेकर मनबढ़ों ने फल बेच रहे दो भाइयों की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल दोनों भाइयों को इलाज से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सोमनाथ उर्फ सोम कनौजिया 25 पुत्र प्रेमचन्द कनौजिया व उसका भाई पवन कनौजिया 18 निवासी पुराना बरहज पैना रोड पर मुख्य चौके के समीप ठेला लगाकर फल बेचते हैं। शाम लगभग पौने आठ बजे फल विक्रेता एवं एक युवक के बीच मोल -भाव को लेकर कहां सुनी हुई। रेट न पटने पर फल विक्रेता ने फल देने से मना कर दिया इसके बाद युवक ने फोन से अपने तीन साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर दोनों भाइयों की पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...