गोरखपुर, मई 25 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद गीडा क्षेत्र के हरैया गांव में भूमि कब्जा का विरोध करने पर मनबढों ने रॉड से मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। उधर, पिपरौली बुजुर्ग गांव में भाई ने भाई को ईंट से मारकर युवक का सिर फोड़ दिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के हरैया निवासी सरफुद्दीन ने पुलिस को बताया कि मेरे भूमि का मामला न्यायालय में चल रहा है। गांव के मनबढ़ जमीन पर मिट्टी गिराकर निर्माण करा रहे थे। जब मना किया गया तो भतीजे अब्दुल आकीब को मनबढ़ों ने लाठी-डंडे व रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया। भतीजा अचेत होकर गिर पड़ा। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुजाहिद, एलिहास,इमरान इसरार पर केस दर्ज किया है। उधर पिपरौली बुजुर्ग में दुकान खोलने को लेकर भाई ने भाई को ईं...