मिर्जापुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर मोहल्ले के पास गुरुवार को मनबढ़ों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। पिटाई के बाद मनबढ़ मौके से भाग निकले। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गई है। जख्मी युवक देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव का निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...