गाजीपुर, जून 1 -- जमानियां। थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव में क्रिकेट मैच के दौरान कहासुनी के बाद दो युवकों ने गांव के ही युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित युवक अनमोल राय ने एसपी से कार्रवाई के लिए गुहार लगाया है। मामले में दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 27 मई की सुबह करीब 10 बजे गांव में क्रिकेट हो रहा था। इसी दौरान गांव के ही दो लोग जबरन खेलने की जिद करने लगे। मना करने पर दोनों ने अनमोल राय को मारना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर दुर्गेश राय, बीरबल राय सहित अन्य ग्रामीण व खिलाड़ी पहुंचे और किसी तरह बचाया। कोतवाली में मुकदमा दर्ज न करने पर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...