गोरखपुर, मई 3 -- गुलरिहा। गुलरिहा क्षेत्र आयुष चौकी अन्तर्गत भैरवा में शुक्रवार की शाम एक युवक को गांव के मनबढ़ भाइयों ने घेरकर पीट दिया। घायल की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के भैरवा निवासी सोमनाथ का आरोप है कि शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे घर की तरफ जा रहा था। पटेल चौराहे पर गांव के रहने वाले सगे भाई संदीप सिंह, सतवीर सिंह के साथ मौजूद रितेश व अंकुश शराब के नशे में गाली देने लगे। कारण पूछने पर मारपीट कर घायल कर दिए। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...