गाजीपुर, मई 3 -- सादात। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव में शनिवार को बाइक और स्कार्पियो से ताड़ी पीने पहुंचे मनबढ़ किस्म के युवकों ने भैंस चरा रहे चकफरीद गांव के युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विनय कुमार, शीतल, शुभम, टिंकू, आशीष, आर्यन आदि उदन्ती नदी किनारे भैंस चरा रहे थे। नदी उस पार उकरांव में बैठे थे कि उसी दौरान एक भैंस वहां से कुछ दूर निकल गई, जिसे ढूंढते हुए दो युवक आगे निकल गए। भैंस मिल जाने पर वहीं से तेज आवाज में उन्होंने अपने साथियों को सूचित किया कि भैंस मिल गई। तेज आवाज में बोलना ताड़ी पी रहे युवकों को इतना नागवार लगा कि वह भैंस चरा रहे युवकों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित पक्ष ने शिकार...