संतकबीरनगर, जून 24 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला को पहले फोन कर कुछ मनबढ़ों ने अपनी नावालिग बेटी को सौंपने की धमकी दी। कुछ ही दिन बाद मनबढ़ों ने उसकी नाबालिग बेटी का मौका पाकर अपहरण कर लिया। महिला ने बेटी का अपहरण करने में शामिल तीन मनवढ़ युवकों के विरुद्ध पुलिस को लिखित प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने सोमवार को तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एक गांव निवासी दलित महिला ने बताया कि उसके पति रोजी-रोटी के सिलसिले में वाहर रहते हैं। उसके गांव निवासी गनेश पुत्र रामसेवक मांझी तथा धर्मेन्द्र मांझी पुत्र रामसेवक ने मिलकर उसकी नाबालिग बेटी को अपने साले के लड़के गोरखपुर जिले के गोला थानान्तर्गत बेबरी गांव निवासी आलोक कुमार पुत्र राजू से कई बार अलग-अलग नम्बरों से फोन करा कर धमकी व जाति सूचक गाली...