मुजफ्फरपुर, जून 1 -- साहेबगंज। माधोपुर हजारी वार्ड एक में रविवार की शाम आम और महुआ पूजन के दौरान ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली पर मनपसंद गीत बजाने के विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें राजेंद्र राय (60), लखींद्र राय (50) और गायत्री देवी (45) जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर पूर्वी चंपारण के केसरिया थाने के मलाही टोला के सभी युवक भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि परमेश्वर राय के पुत्र नागेंद्र राय की बरात छपरा जा रही थी। आम और महुआ पूजन के दौरान ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली पर नर्तकियां डांस कर रही थीं। तभी युवकों ने मनपसंद गाना बजाने की जिद्द करने लगे। विरोध करने पर युवकों द्वारा मारपीट की गई। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...