लखीसराय, फरवरी 15 -- चानन, नि.सं.। प्रखंड का इकलौता मननपुर बाजार को अतिक्रमण से मुक्ति नहीं मिल रहा है। जिम्मेवार भी इसके प्रति सजग नहीं है। पिछले सप्ताह सी.ओ द्वारा किया गया माइकिंग भी काम नहीं कर रहा है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बाजार के ब्रजमोहन कुमार, बलराम कुमार, संजय पंडित, सुजीत कुमार सहित दर्जनों लोगों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवदेन ड.एम को दिया गया है। मननपुर बाजार में दोनों साइड में दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे सड़क अतिक्रमण कर सामना रखा जाता है। जिस वजह से दो पहिए वाहन चालक को आने-जाने में दिक्कत होती है। आम लोगों का कहना है कि जब तक दुकानदार व फुटपाथी दुकानदार द्वारा सड़क पर दुकान लगना बंद नहीं करेगा, तब तक जाम से निजात मिलना संभव नहीं है। फुटपाथ दुकानदारों का सड़क पर कब्जा होने के कारण सड़क किनारे बाइक और चार पहिया वाहन खड़ी करना ...