मेरठ, अगस्त 6 -- आवास एवं विकास परिषद ने जागृति विहार विस्तार योजना संख्या 11 में खाली पड़े फ्लैटों के लिए मंगलवार को परिषद भवन में लकी ड्रा का आयोजन किया। संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि योजना में फ्लैट लेने वाले 21 आवेदकों में से 14 आवेदकों को सहमति के आधार पर फ्लैट आवंटित किए गए। जिन फ्लैटों के लिए एक से ज्यादा आवेदन आए थे उनका आवंटर लॉटरी से किया गया। फ्लैट बिक्री से परिषद को 3.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता आफताब अहमद, एसपी सिंह, दीपांशु बंसल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...