औरंगाबाद, मार्च 7 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना क्षेत्र के उदयगंज निवासी शकील अंसारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि गांव में कुछ मनचले लड़के हैं उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट किया। बताया कि वह नमाज पढ़ने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने मनचलों को समझने की कोशिश की तो आसिफ अंसारी ने उनके साथ मारपीट की। इलाज के लिए उन्हें कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। दूसरे दिन फिर घर पर आकर वे लोग धमकी देने लगे और मारपीट करने लगे जिसमें वसीम व मकसूद जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रेफर कर दिया गया है। इस मामले में इम्तियाज के द्वारा भी थाने में प्रभु की तरह कराई गई है और कहा है कि रोज खोलकर अंबा जाने के क्रम में कुछ लोगों ने उनकी ...