बरेली, जुलाई 31 -- शाही। शाही के गांव की युवती को मनचला युवक डेढ़ साल से राह चलते छेड़छाड़ कर रहा है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता का आरोप है डेढ़ साल से सब्जीपुर खाता निवासी गुलबेश राह चलते उनकी पुत्री का हाथ पकड़ लेता है। मौका पाते ही उसके साथ अश्लील हरकते करता है। गत दिनों युवक ने युवती के फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिए। युवक ने जबरन युवती का वीडियो बना लिया है। वह बात न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी युवती को देता है। युवक की हरकतों से तंग आकर पीड़िता के पिता ने गुरुवार को गुलबेश के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...