हापुड़, सितम्बर 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मेरठ रोड पर मोहल्ला मधुबन कालोनी के पास एक युवती से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को युवती ने सबक सिखाया। इसके साथ वहां मौजूद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान वायल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार रविवार को कोचिंग से होकर एक युवती मेरठ रोड पर जा रही थी, इसी बीच एक मनचला उसे परेशान करना लगा। युवती के विरोध करने पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मनचले को पकड़ कर धुनाई कर दी। इसी बीच युवती ने भी मनचले को सबक सिखाया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर प...