बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र में एंटीरोमियो टीम ने विद्यालय जा रही छात्राओं से रास्ते में खड़े होकर अश्लील हरकत कर रहे एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रामगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। एसओ मदन लाल ने बताया कि मंगलवार को महिला उपनिरीक्षक रचना सिंह व पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक पुष्पा देवी आदर्श विद्या मंदिर के पास से गुजर रही छात्राओं को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा है और गाना गाकर उनका पीछा करता है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के अंकुर राजपूत पु...