बिजनौर, अक्टूबर 29 -- शहर कोतवाली निवासी एक नाबालिग छात्रा ने मनचले के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया है। इसके बावजूद मनचला पीछा नहीं छोड़ रहा है और परिजनों को डरा धमका भी रहा है। पीड़िता की मां ने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोहल्ला मिर्दगान निवासी महिला ने मंगलवार को एसपी अभिषेक झा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर में कक्षा-7 की छात्रा है। आरोप लगाया कि मोहल्ले निवासी एक लड़का पिछले लंबे समय से उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता आ रहा है। कई बार आरोपी ने बेटी का रास्ता तक रोककर धमकी दी। परेशान होकर उन्होंने बेटी को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी की कुछ एडिट की हुई फर्जी तस्वीरें बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दीं, जिससे उ...