फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- शिकोहाबाद। रेलवे स्टेशन के पास महिलाओं से अश्लील हरकतें करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी का नाम हृदेश यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी रूधऊ थाना नसीरपुर बताया है तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हादसे में बाइक चालक पर रिपोर्ट शिकोहाबाद। रामखिलाड़ी पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला नगला कुँवर प्रसाद ने कहा है कि वह अपनी मूंगफली का ठेला लेकर घर जा रहा था। एटा रोड स्थित शिवा हास्पीटल के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में रामखिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार दीपक पुत्र महेश निवासी राधा कृष्णपुरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांजा सहित आरोपी पकड़ा फिरोजाबाद। थाना रस...