गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने एक बाइक सवार युवक पर पीछा और अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पीड़िता के अनुसार, वह पति और दो बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि कई दिनों से युवक पीछा कर अश्लील टिप्पणी करता है। इतना ही नहीं, वह अलग-अलग नंबरों से मैसेज भी भेज रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...