अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- दुलहूपुर। मालीपुर थाने की एंटी रोमियो टीम ने सड़क पर आवागमन कर रहीं बालिकाओं और महिलाओं पर छीटाकशी कर रहे युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाने की उपनिरीक्षक वर्षा यादव, कांस्टेबल राजकुमार व महिला कांस्टेबल क्षमा सचान के साथ क्षेत्र में एंटी रोमियो चेकिंग पर थीं। मोतीलाल इंटर कॉलेज के पास पहुंचने पर एक युवक बालिकाओं पर अश्लील इशारे और गाने गा रहा था। पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम निखिल चौहान पुत्र वीरेंद्र निवासी सैरपुर उमरन बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...