प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु धाम मनगढ़ में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने को हर तरह की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को फायर ब्रिगेड के अधिकारी टीम के साथ भक्ति मंदिर पहुंचे। अग्निशमन अधिकारी सौरभ सक्सेना के निर्देशन में टीम ने कृपालु धाम मनगढ़ के सुरक्षा कर्मियों, किचन स्टाप और दूसरे कार्यरत स्टाप को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान मंदिर परिसर में स्थापित फायर हाइड्रेंड एवं फायर टेंडर के माध्यम से सभी स्टाफ को आग लगने की स्थित में त्वरित एवं सुरक्षित तरीके से कार्रवाई करने की जानकारी दी। मॉक ड्रिल के दौरान आग बुझाने के उपकरणों के सही उपयोग, पानी के प्रेशर कंट्रोल, आपातकालीन प्रतिक्रिया, समय तथा भीड़ प्रबंधन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर शिवम, तेज नारायण, अनुराग...