बेगुसराय, सितम्बर 13 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बीते दिनों खरहट गांव में गांव निवासी श्यामदास यादव के 12 वर्षीय पुत्र मनखुश की निर्मम हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इससे गांव के लोगों का आक्रोश चरम पर है। लोग अतिशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार अपने पुत्र की हत्या से मर्माहत है। पुलिस लगातार परिजनों व ग्रामीणों को अपराधियों तक शीघ्र पहुंचने और उसकी गिरफ्तारी आश्वासन दे रही है। लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। लोगों का आक्रोश इस कदर है कि लोग आंदोलन की बात कर रहे हैं। लोगों का आक्रोश को देखते हुए बलिया एसडीपीओ साक्षी कुमारी शनिवार को खरहट गांव पहुंची और लोगों से बातचीत करते हुए संयम बरतने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान दर्जनों...