गंगापार, नवम्बर 12 -- पांच दिन सुनिए श्रीराम कथा के दूसरे दिन श्री राम चरित मानस सम्मेलन में कथा व्यास पंडित जयप्रकाश मिश्र चंचरीक ने श्री राम कथा में पांच अवतार की कथा सुनाते हुए बताया कि पहला अवतार रावण का हुआ। तीनों भाइयों रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि तीनों भाइयों ने भगवान शिव की तपस्या करना शुरू कर दिया। वहीं कुम्भकर्ण ने छह माह सोने का वरदान मांग लिया। जब विभीषण का नंबर आया तो भगवान के श्री चरणों में अनुराग मांगा। कथा ब्यास में साध्वी लीला भारती, शाकम्बरी द्विवेदी, पंडित ब्रह्मदीन, छैल बिहारी रहे। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन सुरेन्द्र कुमार केसरवानी सोनू ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...