नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में 'खंभात, गुजरात की मनका कला' पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। उद्घाटन आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने किया। मुख्य विशेषज्ञों में आईआईटी गांधीनगर के प्रो. आलोक कुमार कानूनगो, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा के प्रो. अजित प्रसाद और शिल्पकार अनवर हुसैन शेख शामिल रहे। डॉ. जोशी ने 'मेरा गांव मेरी धरोहर' (एमजीएमडी) पोर्टल पर प्रकाश डाला। इसके तहत 6 लाख से अधिक गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...