अल्मोड़ा, जुलाई 30 -- सेना के मनकामेश्वर मंदिर के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का शुभारंभ कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने किया। बता दें कि रेजिमेंट के अधिकारियों और जवानों की इस मंदिर में अगाध श्रद्धा है। मां कालिका को समर्पित इस मंदिर का विशेष महत्व है। यह निरंतर आस्था, भक्ति एवं रेजिमेंटल एकता की प्रेरणा का प्रतीक भी है। कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने कहा कि यह मंदिर धार्मिक परंपराओं की मजबूती का प्रतीक है। इस अवसर पर सेना के तमाम अधिकारी और जूनियर रैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...