गंगापार, जुलाई 13 -- क्षेत्र मनकामेश्वर धाम लालापुर में सावन के पहले सोमवार की तैयारी देखने के लिए रविवार की शाम एसीपी बारा कुंजलता लालापुर एसओ अजय कुमार मिश्र के साथ मन कामेश्वर धाम पहुंची । इस बीच एसीपी ने सोमवार को आने वाले कांवरियों और अन्य दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंध समिति से संवाद किया । साथ ही पुलिस कर्मियों को वाहन आदि खड़े करने के स्थान को देखा । इस बीच पुलिस को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...