चंदौली, नवम्बर 24 -- धानापुर इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मनकपड़ा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग जर्जर हो चुका है। जिसके कारण ग्रामीणों का आना-जाना बेहद जोखिम भरा है। गांव का यह मुख्य मार्ग वर्षों से टूटी फूटी स्थिति में है। वही बरसात के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं। सड़क पर पानी भर जाने और कीचड़ जमा होने से यह रास्ता दलदल का रूप ले लेता है, जिससे आए दिन ग्रामीण फिसलकर घायल हो जाते हैं। गांव के कमलेश पांडेय, आशीष कुमार और राहुल का कहना है कि लगभग एक से डेढ़ दशक से यह मार्ग बदहाल है। बीच में सड़क के निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ, पर उसे अधूरा छोड़ दिया गया। करीब सौ मीटर हिस्से का सीसी निर्माण नहीं कराया गया, जिसके चलते अधूरे पड़े हिस्से में हर साल और ज्यादा गड्ढे बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार आईजीआरएस प...