धनबाद, मई 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भावना संस्था की ओर से मनईटांड़ छठ तालाब स्थित सेन किड्स प्रांगण में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती एवं विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 136वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर संगीत संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों कवियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि डॉ गोपाल चटर्जी थे। इसके साथ-साथ सुजाता चटर्जी एवं ललिता पाठक भी शामिल हुईं। मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। रवींद्र संगीत ने सबका मन मोहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में भावना संस्था के संस्थापक श्यामल सेन, सचिव बादल सरकार, सह सचिव उपेंद्र बर्मन, सचिन पाठक, सोमेन राय, बापी विश्वास, श्याम बनर्जी, बबलू कुमार, रोहित कुमार, रवि पाल एवं भावना के छात्र उपस्थित थे।

हिंदी...