सिमडेगा, अगस्त 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शनिवार की मध्यरात्रि मंदिरो और अपने घरो में लड्डु़ गोपाल को झुले में झुलाया और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। श्रद्धालुओ द्वारा नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की..जयघोष से लगा की जिला मथुरा के रंग में रंग गया है। इधर जन्माष्टमी के मौके पर उपवास रखने वाले श्रद्धालु ने मध्यरात्रि भगवान के बालरूप की पुजा अर्चना कर अपना उपवास तोड़ा और प्रसाद ग्रहण किया। शहर के रामजानकी मंदिर में श्याम मित्र मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुती की गई। महावीर मंदिर में भक्तो ने जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया। थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भी धूमधाम के साथ जन्माष्ट...