जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- करपी, निज संवाददाता सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरवाली का गुरुवार को बीडीओ प्रशांत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों को जुट मैट पर व्यवस्थित रूप से बैठाकर मध्याह्न भोजन खिलाया जा रहा था। बीडीओ ने स्वयं खड़े होकर बच्चों के थाली में मध्याह्न भोजन वितरित होते देखा। साथ ही भोजन का स्वाद चखा और इसकी गुणवत्ता की सराहना की। बीडीओ ने दर्जनों बच्चों से बारी बारी से विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं ,शिक्षकों का व्यवहार, कक्षा संचालन, शैक्षणिक कार्यकलाप के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीडीओ ने विद्यालय के क्लासरूम, किचेन, बाथरूम, शौचालय सहित शिक्षक उपस्थिति पंजी का अनुश्रवण किया। विद्यालय की व्यवस्था देख बीडीओ ने कहा कि सभी विद्यालयों में ऐसी और इससे भी बेहतर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था ...