चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के मध्य विद्यालय लालबाजार स्कूल में एस्पायर संस्था द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। बाल मेला में बच्चे गणित रेस ,जीके रेस, रंगोली, चित्रकला, मिट्टी का खिलौना बनाना, पेपर से कई प्रकार के खिलौने बनाना, म्यूजिकल चीयर, डांस, गाना चम्मच रेस, बैलून रेस, नाटक, स्पीच आदि कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेकर बच्चों काफी उत्साहित दिखे। मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर लालबाजार विद्यालय के शिक्षक, अविभावक, एस्पायर कर्मी तथा बच्चे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...