सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कतिपय स्कूलों में एमडीएम संचालन में अनियमितता, भष्टाचार व कार्य दायित्व में कोताही का मामल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय अधिकारियों के औचक निरीक्षण में लगातार स्कूलोंं में अनियमितता पकड़ी जा रही है। ऐसा ही एक और मामला बाजपट्टी के मिडिल स्कूल रतवारा की जांच में खुलासा हुआ। स्थापना सह एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है, जो सीधे-सीधे संभावित गबन व गंभीर भ्रष्टाचार की ओर संकेत करते हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्थापना सह एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने मध्याह्न भोजन योजना संचालन में अनियमितता करने, स्कूल में अनुपस्थित रहने, कार्य में कोताही आदि गंभीर मामले में मिडिल स्कूल रतवारा बाजपट्टी के प्रभारी हेडमास्टर के विरुद्ध अनुशासनिक ...